-:गुदरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया है लालबच्चा यादव
-:शपथ ग्रहण के बाद प्रखण्ड मुख्यालय से बाहर निकलते ही घात लगाये पुलिस ने धर दबोचा
-:पुलिस ने बुलेट पर बिठाकर मुखिया को लायी थाने
-:समर्थक कुछ समझ पाते तबतक मुखिया पहुंचे बेतिया
-:ST /SC अत्याचार मामले में थे नामजद
मझौलिया।गुरुबार के दिन पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शपथ ग्रहण करने आये गुदरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा।गंगाजल फ़िल्म की तर्ज पर मुखिया लालबच्चा यादव की गिरफ्तारी हुई।बिना किसी विलंब के उन्हें बेतिया जेल भेजा गया।जबतक उनके समर्थक मझौलिया थाना पहुंचे तबतक गिरफ्तार मुखिया बेतिया पहुंच चुके थे।गिरफ्तार करनेवाले एएसआई सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि मुखिया पर मझौलिया थाना कांड संख्या 642/20 के तहत SC /ST अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।यह मामला वर्ष 2020 में दर्ज है।जिसमे अदालती आदेश के तहत मुखिया पर वारंट निर्गत था।बताया गया है कि बड़े ही सुनियोजित ढंग से मुखिया को गिरफ्तार करने के लिये ताना बाना बुना था।प्रखण्ड परिसर में शपथ ग्रहण को लेकर सुबह से ही सरगर्मी थी।पुलिस वर्दी में प्रखण्ड परिसर में तैनात थी।शपथ ग्रहण के कारण किसी को शक नही हुआ।जैसे ही शपथग्रहण कर मुखिया बेखौफ प्रखण्ड मुख्यालय से दस कदम बाहर निकले।घात लगाये एएसआई सुधांशु शेखर सिंह, ट्रेनी एसआई और सशस्त्र पुलिस बल उन्हें घेर लिया।पलक झपकते ही प्रखण्ड परिसर में लगें बुलेट पर बीच मे बिठाकर चलते बने।थाना परिसर पहुंचते ही उन्हें कोरोना जांच के नाम पर बोलेरो में बिठा पुलिस बेतिया लेकर चली गयी।घटना की जानकारी होते ही सबसे पहले रतन माला की मुखिया निर्मला त्तिवारी और उनके समर्थक थाना पहुंचे ,तबतक मुखिया को बेतिया के लिये रवाना कर दिया गया।फ़िल्म निर्माता प्रकाश झा की निर्देशित फिल्म गंगाजल के बच्चा यादव की तर्ज पर यहां लालबच्चा यादव की फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...