मोतिहारी। दिनांक 22 दिसंबर 2021 को पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार का "समाज सुधार समारोह" जीविका समूह के कार्यक्रम में आगमन होगा ।
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, नवीन चंद्र झा के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु गांधी मैदान, मोतिहारी में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया ।
उन्होंने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि आरटी पीसीआर टेस्टिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की व्यवस्था , सैनिटाइजर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे ।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग , शौचालय, पीने की पानी, फ्रिस्किंग महिला एवं पुरुष, हेलीपैड, ड्रॉप गेट , आवागमन , विधि व्यवस्था दुरुस्त करने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
इस अवसर पर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...