मोतिहारी। आज दिनांक 18 दिसंबर 2021 को देर रात्रि में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मोतिहारी शहर में ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं असहायों के बीच कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया । शरद ऋतु में जिले भर में सभी अनुमंडल के निर्धन ,असहाय व्यक्तियों के बीच सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत कंबल का वितरण किया जाना है । जिलाधिकारी महोदय द्वारा बापूधाम रेलवे स्टेशन, गांधी चौक मीना बाजार, छतौनी चौक, पर असहाय एवं जरूरतमंद ठेला चालकों, रिक्शा चालकों के बीच तथा शांतिपुरी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।
नंदू साह, सोहन कुमार, राजू ,राजेंद्र ,रोहित, वीरेंद्र साह, ममता, गीता देवी ,सूरज भगत, भोला महतो ,वीरेंद्र ,विक्रम शाह आदि के बीच कंबल वितरण किया गया । भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने शहर में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाइट सुरक्षा गार्ड से बातचीत की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर सौरभ गौरव अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,पीजीआरओ सिकरहना संजय कुमार, शिवेंद्र कुमार सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, धीरज कुमार सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...