बांका: चांदन प्रखंड के चांदन ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित सरपंच राकेश कुमार वर्णवाल और मुखिया अनिल मंडल के पहली बैठक में बीते 10 बर्षो से एक जमीनी विवाद का समाधान कर दिया गया।बताया जाता है कि मुख्यालय के वार्ड 10 के मुस्लिम टोला निवासी मुमताज अंसारी औऱ उल्फत अंसारी के बीच एक जमीन पर 10 बर्ष से विवाद चल रहा था इसके लिए कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी। उसमें समाधान नही होने पर अंचल कार्यालय औऱ एसडीएम न्यायालय तक भी मामला पहुंच गया था।लेकिन अंतिम समाधान रविवार को हुए बैठक में मुखिया सरपंच एंव अन्य ग्रामीणों की पहल पर दोनों पक्ष को समझाने बुझाने औऱ न्यायालय में फिजूल खर्ची बताकर मामला आपस मे मेल मिलाप के आधार पर समाप्त करा दिया गया। दोनों पक्षो को इस बैठक मे आपसी समझौते के आधार पर लिये गए निर्णय को नापी कराकर कागज तैयार करने की सलाह दोनो पक्षो को मान्य होने के बाद दोनों को गले गले मिला कर इस विवाद को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया। बैठक में उपसरपंच वीरेंद्र पांडेय,दीपक सिंहा, रूपसान, सनाउल, गौतम,कयूम,इदरीश सहित अन्य उपस्थित थे। वही काफी पुराने एक औऱ विवाद ग्राम धावा वार्ड दो में पुत्र दुर्गा मुर्मू द्वारा पिता को घर से बाहर करना खाना पीना नहीं देना के विवाद को रविवार को ही समझाबुझा कर समझौता पूर्वक समाप्त करा दिया गया।जिससे बुजुर्ग पिता को इस ठंड के रखने और खिलाने को पुत्र द्वारा तैयार होने पर काफी राहत मिल गयी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...