डीएम एसपी के संयुक्त आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूले गए 20 हजार रुपए

डीएम एसपी के संयुक्त आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूले गए 20 हजार रुपए

रजौन, बांका : नव वर्ष एक जनवरी 2022 शनिवार को डीएम सुहर्ष भगत, पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने स्वयं अमरपुर, बाराहाट बौंसी मंदार पर्वत पर्यटक एवं पिकनिक स्थल सहित आदि स्थानों पर पहुंचकर जायजा लिया है। डीएम एवं एसपी बाइक पर डबल व ट्रिपल लोडिंग के साथ फर्राटे मार रहे कई बाइक चालकों को जब्त करवाने का आदेश दिया। यहां तक डीएम एवं एसपी के आदेश पर मुख्य सड़क मार्ग पुनसिया, रजौन थाना चौक सहित कई स्थानों पर धरपकड़ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 20 बाइक चालकों से बिना हेलमेट, कागजात, डबल लोडिंग एवं ट्रिपल लोडिंग के आरोप में 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, अंचल अमीन विकास कुमार गुप्ता सहित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल कैंप कर रहे थे। 1 जनवरी नूतन वर्ष मनाने को लेकर बाइक के साथ फराटे मार कर जा रहे एवं आ रहे बाइक एवं वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments