रजौन एंटी लीकर टीम ने धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से प्लास्टिक की बोरी से 80 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब बरामद

रजौन एंटी लीकर टीम ने धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से प्लास्टिक की बोरी से 80 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब बरामद

रजौन, बांका : गुप्त सूचना पर रविवार शाम चार बजे धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से प्लास्टिक की बोरी में 38 सहित दो बड़ा बोतल में बंद करीब 80 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद की है। शराब बरामद के मामले एंटी लीकर टीम दल प्रभारी अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला शस्त्र बल शामिल थे। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम के बयान पर अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष ने बताया शराब बरामदगी को लेकर बाराहाट रेलवे हाल्ट से पुलिस लगी हुई थी। जिसकी सफलता धौनी रेलवे स्टेशन परिसर में मिल गया। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर लावारिस अवस्था में महुआ निर्मित देसी शराब को छोड़कर फरार हो गया है। शराब तस्करों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments