बांका:बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराटीकर गांव में बीती रात्रि बाराटीकर गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ यादव का 40 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस सूत्रों व परिजनों ने मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश को बीती रात्रि गांव के ही रिंटू पासवान ने घर से बुलाकर लेकर गया था ।देर रात्रि तक वह घर वापस नही लौटा।हलांकि काफी रात तक उसके परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका अता पता नहीं चल पाया। इधर शनिवार को शौच को निकले ग्रामीणों की नजर गांव से बाहर कैलाश के शव पर पड़ गई और इसकी जानकारी उक्त ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और देखते ही देखते मामला आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। हालांकि परिजनों से मिली जानकारी के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शौच पर गए किसी ग्रामीणों की नजर कैलाश के शव पर पड गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया।गांव के बाहर एक गड़डे के पास कैलाश का शव अस्त-व्यस्त अवस्था में पाया गया।जिसकी सूचना स्वजनों को मिलते ही जहां कोहराम मच गया वही घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया । स्वजन व ग्रामीण सभी इस रहस्यमयी घटना से सकते में है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...