नववर्ष के उपलक्ष्य में ओड़हारा नवग्रह मंदिर में किया गया पौधरोपण, प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर लगी रही भीड़

नववर्ष के उपलक्ष्य में ओड़हारा नवग्रह मंदिर में किया गया पौधरोपण, प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर लगी रही भीड़

रजौन, बांका: नए वर्ष 2022 का आगमन के साथ ही मध्य रात्रि से ही एक दूसरे को व्हाट्सएप मोबाइल मैसेज भेज कर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। वहीं सुबह बेड छोड़ते ही स्नान ध्यान के उपरांत अपने कुलदेवी, इष्ट देवी, ग्राम देवी देवताओं स्थान देवी देवताओं का पूजा अर्चना के दौर में गुजरता रहा। यहां तक नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर अपने 2022 की कुशलता, मंगलकामना, यस, कृति वैभव, धन, संपदा, अमन-चैन, सुख-समृद्धि आदि को लेकर अपने-अपने अगल-बगल स्थित देवी देवताओं का पूजा अर्चना के साथ-साथ बाबा धनकुंड नाथ, ज्येष्ठगौर नाथ धाम, रजौन थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम, पुरानी ठाकुरबारी के साथ-साथ ओड़हारा ब्राह्मण टोला स्थित महाकाली मंदिर परिसर में अवस्थित हाल ही में स्थापित नवग्रह मंदिर में सूर्य, सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ उमड़ती रही। इस मौके पर नवग्रह मंदिर के पुजारी अशोक उर्फ पप्पू मिश्र आए हुए श्रद्धालुओं को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नेम और निष्ठा के साथ पूजा अर्चना करवाते हुए देखे जा रहे थे। महाकाली पूजा सेवा समिति सह ग्रामवासियों ने नूतन वर्ष के आगमन को लेकर नवग्रह मंदिर के प्रवेश द्वार पर दोनों ओर एक-एक अशोक का पौधा लगाया गया। पौधरोपण के क्रम में मंदिर के पुजारी अशोक उर्फ पप्पू पंडित के अलावे महाकाली पूजा सेवा समिति सह गांव के बद्रीनारायण ठाकुर, चंद्रकांत मिश्र, अंजनी मिश्रा, अवधेश ठाकुर, भैरव मिश्र, विनोद मिश्र, निरंजन ठाकुर सहित गांव के धर्म प्रिय युवक आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया नवग्रह मंदिर बिहार के लिए धरोहर के रूप में साबित हो रहा है। यहां जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना के लिए आते हैं उनकी मुरादें नवग्रह अवश्य पूरी करते हैं। मंदिर परिसर में पहले से ही महाकाली, भगवती, शीतला माता, शिव पार्वती, बजरंगबली, तुलसी आदि देवी देवताओं का अलग-अलग मंदिर में आकर्षक मूर्तियां स्थापित है। नवग्रह सहित अन्य देवी देवताओं का पूजा अर्चना के लिए आसपास सहित दूर-दराज से श्रद्धालु प्रतिदिन पधारते रहते हैं। संपूर्ण ग्राम वासी नवग्रह मंदिर की भव्यता में जुटे हुए हैं। महाकाली पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया एक जनवरी नूतन वर्ष शनिवार की संध्या पूजा अर्चना हवन आदि कार्यक्रम के साथ महाप्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। वहीं नूतन वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर एक जनवरी को डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत्त इतिहास विभाग व्याख्याता डॉ. प्रताप नारायण सिंह एवं कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जय कुमार राणा आदि के नेतृत्व में मुख्य सड़क मार्ग खैरा मोड़ स्थित खेत में लगे लेमन ग्रास का आनंद लेते हुए पिकनिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर अमृता सिन्हा, केएस सिन्हा, प्रमोद सिंह वेल्डन, भवानी शंकर, रूबी कुमारी, हर्षित, पावनी, राजू आदि ने नए वर्ष 2022 के आगमन का पिकनिक के रूप में खूब आनंद उठाया।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments