रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को विधि -विधान के साथ हुआ

रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को विधि -विधान के साथ हुआ


शंभूगंज (बांका): स्थानीय पहाड़ी तेलगामा के तलहटी में चल रहे रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को विधि - विधान के साथ हो गया वहीं काशी से आए कथावाचक क्रांतिकारी नागा बाबा ने रामराज्याभिषेक की कथा सुन श्रोताओं को भावविभोर कर दिया कहा कि संसार में चाहे बुराई जितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए ,वह अच्छाई के सामने कभी टिक नहीं सकती अच्छाई और सच्चाई की सदा विजय होती है जब पापियों के पाप का घड़ा भरता है , अंत में नाश निश्चित है मानव को सदा अच्छे कर्म करनी चाहिए , और सन्मार्ग पर चलनी चाहिए उन्होंने रावण , कंस जैसे दुराचारी राजाओं का उदाहरण दिया कथावाचक ने अंत में कहा कि मानव जीवन को यदि साकार बनाना है तो राम नाम जप करने से कोई दूसरा उपाय नहीं है  यज्ञ समापन के उपरांत हवनकुंड का धूंआ लेने श्रद्धालूओं की भीड़ जूट गई  यज्ञ स्थल पर खीर का प्रसाद तैयार किया गया ,और श्रद्धालूओं के बीच वितरण किया गया खासकर रूद्र महायज्ञ का प्रसाद लेने महिलाओं की होड़ लग गई नागा बाबा ने बताया कि अब तक के जीवन का 94वां यज्ञ का समापन हुआ.

Post a Comment

0 Comments