तेलगामा के रूद्र महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालू , यज्ञ की पूर्णाहुति आज

तेलगामा के रूद्र महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालू , यज्ञ की पूर्णाहुति आज

 शंभुगंज ( बांका ) : स्थानीय पहाड़ी तेलगामा गांव के तलहटी में चल रहे रूद्र महायज्ञ में श्रद्धालूओं की भीड़ लग रही है जहां नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को हवन का धुंआ लेने एवं मेले का आनंद लेने लोगों की भारी भीड़ रही  यज्ञ परिसर में लोगों ने विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दर्शन किया  दूसरी ओर परिसर के बाहर काठ झूला ,ड्रैगन सहित अन्य मनोरंजन की वस्तुओं पर बच्चे आनंद ले रहे हैं  इसके अलावे महिलाओं के लिए श्रृंगार प्रसाधन,चाट - समोसे सहित अन्य तरह की दुकानें सजी हुई हैं  वहीं पूर्णाहुति के पूर्व काशी से आए कथावाचक क्रांतिकारी नागा बाबा ने संक्षेप में संपूर्ण राम कथा सुनाते हुए जीवन के मूल तथ्यों को बताया  अंत में उन्होंने बताया कि लोगों को भौतिकवाद की चकाचौंध से दूर होकर भगवत प्रेम की तरफ ध्यान लगाने पर प्रेरित किया भगवत प्रेम और कथा ही मुक्ति का मार्ग है कथा के बीच - बीच में आचार्य पारस के भजन पर श्रोता झूम रहे थे  बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को होगा कथा की सफलता में गुलनी पंचायत के तमाम लोग सक्रिय हैं ।

Post a Comment

0 Comments