शंभूगंज(बांका): नववर्ष के प्रथम दिन सिद्धपीठ तिलडीहा मंदिर में आस्था का सैलाव उमड़ पड़ा जिसमें कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ते दिखाई दी दरअसल साल का पहला दिन शनिवार पड़ जाने से लोगों में भक्ति का अलग जग गया सर्द मौसम होने के बाद भी सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचने लगे यह सिलसिला शाम चार बजे तक चलते रहा सुबह आठ बजे से दस बजे तक तो तिलडीहा मंदिर में पैर रखने तक जगह नहीं बचा मंदिर परिक्रमा करने के साथ गर्भगृह में जाने के लिए श्रद्धालूओं की होड़ लगा रहा शारिरीक दूरी का पालन करने की बात तो दूर लोग चेहरे पर मास्क भी लगाना भूल गए थे
सेल्फी का रहा क्रेज - नववर्ष पर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालू मंदिर परिसर में सेल्फी लेना भूल नहीं रहे थे कोई श्रद्धालू नारियल फोड़ते तो कोई हाथों में अगरबत्ती लेकर सेल्फी ले रहे थे खासकर नवदंपती जोड़े की बात करें तो तिलडीहा की हरेक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने की जिज्ञासा लेकर आयी हों
कोरोना गाइड लाइन का नहीं रहा खयाल - जिला में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है बावजूद भी तिलडीहा में भक्तों पर इसका प्रभाव नहीं है इसमें मंदिर प्रबंध समिति से लेकर प्रखंड प्रशासन भी गंभीर नहीं है हलांकि बीडीओ प्रभात रंजन,सीओ अशोक कुमार सिंह लोगों को जागरूक करने तिलडीहा पहुंचे ,लेकिन भीड़ में कुछ भी कोई सुनने के लिए तैयार नहीं अंत में बीडीओ एवं सीओ ने मेढ़पति सदस्यों को माइकिंग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमन को लेकर जनजागरूकता अभियान में तेजी करने लाने पर मेढ़पति सदस्यों से बात की गई है आमलोगों को भी सजग होने की जरूरत है.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...