मिर्जापुर गांव में परिवारिक कलह में मारपीट , आठ लोग जख्मी

मिर्जापुर गांव में परिवारिक कलह में मारपीट , आठ लोग जख्मी


शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में परिवारिक कलह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई । जिसमें दोनों तरफ से आठ लोग जख्मी हो गए जख्मी में प्रथम पक्ष से यशोदा देवी,दिनेश मंडल,रघु मंडल,मीरा देवी,चमेली देवी एवं दूसरे पक्ष से सीताराम मंडल , जयकरण मंडल एवं माधवी देवी शामिल हैं । प्रथम पक्ष के अमरपुर थाना क्षेत्र के बाछनी के यशोदा देवी ने बतायी कि करीब छह वर्ष पहले मिर्जापुर के सीताराम मंडल के पुत्र विक्की मंडल से हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई । जिससे दो पुत्र पांच वर्ष का साजन कुमार एवं तीन वर्ष का कृष्णा कुमार है । बतायी कि दो संतान होने के बाद भी पति सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए दबाब बनाने लगे जब दहेज देने से असमर्थता व्यक्त किए तो तरह - तरह से प्रताड़ित करने लगे । करीब छह माह पूर्व पति ने कुन्नथ गांव में किसी लड़की से शादी रचा ली । साथ ही दोनों पुत्रों को रख मुझे मारपीट कर भगा दिया । सोमवार की सुबह पिता दिनेश मंडल , मौसा रघु मंडल सहित अन्य स्वजनों के साथ दोनों बच्चे को लेने मिर्जापुर आए । जिस पर ससुर सीताराम मंडल , भैसुर जयकरण मंडल लहित अन्य ने मारपीट करना शुरू कर दिया । दूसरे पक्ष के जख्मी सीता राम ने बताया कि पुतोहू यशोदा देवी का शुरू से चाल - चलन ठीक नहीं है । करीब दो साल पहले यशोदा किसी प्रेमी के साथ भाग गई । बच्चों की परवरिश के लिए अंतत: विक्की मंडल ने कुन्नथ में शादी कर ली । इसकी सूचना पर यशोदा ने महिला थाना एवं कोर्ट में केस भी किया । कोर्ट के फैसले के अनुसार यशोदा ने अपने मासुम पुत्र को पास में रखने से मना कर दिया । इधर एक माह से पुत्रों को वापस करने और प्रति माह घर का खर्च देने का दबाब बनाने लगी । सोमवार को अमरपुर से दो आटो पर सवार एक दर्जन लोग आए , और मारपीट करने लगे । किसी ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दिया । सूचना पर सअनि शिवलोचन पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे , और दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत किया । इस घटना में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments