सदर अस्पताल मोतिहारी का जायजा लेने जिलापदाधिकारी पहुंचे

सदर अस्पताल मोतिहारी का जायजा लेने जिलापदाधिकारी पहुंचे


मोतिहारी।जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित सदर अस्पताल , मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे ।सदर अस्पताल परिसर में निर्मित  डीसीएचसी का निरीक्षण के क्रम मे  कोरोना संक्रमितों की सुरक्षा हेतु सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का उन्होंने जायजा लिया ।

कोरोना संक्रमितों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था ,ऑक्सीजन कंसिट्रेटर की व्यवस्था को उन्होंने स्वयं देखा, जो सभी उपकरण क्रियाशील पाए गए , साथ ही संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पीएसए प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया जो पूरी तरह से क्रियाशील पाया गया । कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु  लोगों के बीच उन्होंने मास्क का  वितरण करके लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किए । वैक्सीनेशन स्टोर एवं दवा भंडार गृह का भी उन्होंने निरीक्षण किया । कोविड-19 किट में उपलब्ध दवाओं को उन्होंने स्वयं देखा । जिले भर में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का कार्य चल रहा है । इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीपीएम, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments