बांका: जिला मुख्यालय के तेलिया गांव में आज उस वक्त नए वर्ष की खुशी पूरी तरह मातम में बदल गई ,जब गांव के एक युवक की मौत बिजली के करंट से हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज बांका सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि तेलिया गांव में एक जगह पर नए वर्ष की तैयारी करने को लेकर डीजे लगाने का काम किया जा रहा था ।डीजे संचालक सुभाष कुमार द्वारा उसी गांव के अनिरुद्ध शाह के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार साह को बिजली कनेक्शन करने के लिए पोल पर चढ़ाया था। जहां कुंदन नंगे तार की चपेट में आ जाने से वहां से गिर पड़ा, और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।जबकि उसी जगह खड़ा सुभाष कुमार को भी बिजली का झटका लगा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में लेकर दोनों को अस्पताल लाया गया जहां कुंदन कुमार साह को मृत घोषित करते हुए सुभाष का इलाज किया जा रहा है। इस घटना को लेकर नववर्ष की खुशी पूरे गांव की समाप्त हो गई और सभी लोग मातम में आ गए।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...