भूमि विवाद मामले में दो दिन बाद एक आवेदन पर हुआ मामला दर्ज

भूमि विवाद मामले में दो दिन बाद एक आवेदन पर हुआ मामला दर्ज

 बांका: बीते शुक्रवार को बिहार झारखंड की सीमा से सटे बिरनिया मौजा के झिंगाझाल स्थित विवादित 34 एकड़ 49 डिसमिल भूखंड पर गोली व बम का भय दिखाते हुए जबरन कब्जा करने को लेकर उपजे विवाद  में  एक पक्ष से सात झिंगाझाल गांव के  ग्रामीणों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है ।जबकि इसी मामले में घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु दूसरे पक्ष के लोगों ने भी रविवार को आवेदन दिया है ।ज्ञात हो कि पटना के शास्त्री नगर निवासी रतन कुमार सिंहा के मुंशी जमुई जिला के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार निवासी सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा सशस्त्र अपराधियों के साथ सीमेंट का पीलर और कंटीले तार से विवादित जमीन की घेराबंदी कर रहे थे ।ग्रामीणों के विरोध करने पर अपराधियों ने बम और गोली से ग्रामीणों पर हमला बोल दिया था । हालांकि सूचना पर जसीडीह और चांदन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही सभी अपराधी वहां से भाग निकले थे। मौके पर से जसीडीह पुलिस ने इस घटना मे जली तीन बाइक व चांदन पुलिस ने दो बाइक ,सिंमेंट का पीलर लदे  क्षतिग्रस्त एक पिकअप ,दो अघजले एवं एक खड़े ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था ।इस घटना को लेकर एक पक्ष से रतन सिंहा के मुंशी ने झिंगाझाल गांव निवासी हरिनंदन चौधरी, बोंगो चौधरी, बंगटा चौधरी, राजू मांझी, पिंकी चौधरी, बटेश्वर चौधरी व पेटो चौधरी के खिलाफ जमीन की घेराबंदी करने के दौरान बम विस्फोट करते हुए पांच मोटरसाइकिल व तीन ट्रैक्टर को जला देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है ।जबकि दूसरे पक्ष से झिंगाझाल निवासी कृष्णदेव चौधरी ने मुंशी सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ 200  की संख्या मे पहुंचे सशस्त्र अपराधियों द्वारा बम विस्फोट और गोली चलाते हुए जबरन विवादित जमीन की घेराबंदी करने का आरोप लगाते हुए घटना मे शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रविवार को ही थाना मे एक आवेदन दिया है ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि रतन सिंहा के मुंशी के आवेदन पर 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है ।वहीं दूसरे पक्ष से मिले आवेदन की जांच करते हुए सोमवार को मामला दर्ज कर लिया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments