रजौन-बरौनी की दीप रश्मि बीपीएससी में परचम लहराते हुए बनी कृषि अनुमंडल पदाधिकारी

रजौन-बरौनी की दीप रश्मि बीपीएससी में परचम लहराते हुए बनी कृषि अनुमंडल पदाधिकारी

रजौन, बांका : रजौन पंचायत अंतर्गत बरौनी गांव के निवासी प्रदीप कुमार चौधरी व रश्मि रानी की पुत्री डॉ. दीप रश्मि का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बिहार सरकार में सहायक कृषि निदेशक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है।बीपीएससी ने बिहार कृषि सेवा के लिए कुल 231 लोगों का चयन किया गया था। जिसमें डॉ. दीप रश्मि ने 216वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस सफलता को लेकर डॉक्टर दीप रश्मि के बड़े पिताजी अनादि भूषण चौधरी, रजौन पंचायत के पूर्व मुखिया सह रजौन प्रखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष विभाष चंद्र चौधरी, चाचा संजीव कुमार चौधरी, भाई प्रत्यूष प्रखर आदि ने नूतन वर्ष 2022 आगमन की खुशी में उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए और उच्च शिखर पर पहुंचने की ईश्वर से मंगल कामना की है। मालूम हो डॉ. रश्मि का ससुराल शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर पड़ता है। डॉक्टर दीप रश्मि का पति डॉक्टर रवीश कुमार दंत चिकित्सक के पद पर पदस्थापित हैं। इस सफलता को लेकर मायके बरौनी से लेकर ससुराल मथुरापुर एवं निकट सगे-संबंधियों में हर्ष व्याप्त है। डॉक्टर दीप रश्मि शिवनारायणपुर मथुरापुर गांव के विनीत कुमार तथा उनकी पत्नी प्रोफेसर शैलजा सिन्हा की पुत्रवधू ने अपने पिता प्रदीप कुमार चौधरी माता रश्मि रानी का नाम रोशन करते हुए बिहार कृषि विद्यालय सबौर यूजी में गोल्ड मेडलिस्ट, एमएससी (कृषि) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट तथा पीएचडी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से की है। उनकी इस उपलब्धि पर सबौर कॉलेज के शिक्षकों समेत निकट परिजनों स्वजनों तथा सगे संबंधियों ने भी उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दी है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments