शंभुगंज ( बांका ) : जिले में कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट का खतरा मंडराने लगा है इसके बावजूद भी लोगों पर कोई असर होते दिख नहीं रहा है यहां तक कि हाट - बाजार में भी लोग शारीरिक दूरी का पालन और चेहरे पर मास्क लगाना भूल चुके हैं प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं प्रखंड मुख्यालय के सौ गज की दूरी पर हाट परिसर है जिसमें सप्ताह के दो दिन रविवार एवं गुरूवार को बड़े पैमाने पर हाट लगती है जिसमें करसोप , बिरनौधा,कुर्मा,रामचुआ इत्यादि अन्य पंचायतों के लोग खरीदारी करने पहुंचते है रविवार को हाट परिसर में अधिक भीड़ रही जिसमें दुकानदार से लेकर खरीदार तक बेपरवाह दिखे प्रखंड प्रशासन भी मुकदर्शक रहे स्थानीय बुद्धिजीवियों की मानें तो अभी ओमिक्रोन का शुरूआती दौर है यदि भीड़ पर अंकुश नहीं लगा अथवा लोग जागरूक नहीं हुए तो प्रशासन के लिए संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होगा इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को संक्रमण की गंभीरता को समझने की जरूरत है ,और जागरूक होने की आवश्यकता है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...