एसडीएम एवं डीसीएलआर ने प्रखंड, अंचल एवं सीडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय एवं सीडीपीओ कार्यलय का निरीक्षण सोमवार को एसडीएम बांका डॉ प्रीति कुमारी एवं डीसीएलआर पारुल प्रिया द्वारा किया गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के कैशबुक, रेकड़ पंजी, मासिक पंजी की जांच की गई। वहीं अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज पंजी, राजस्व वसूली आदि का जांच किया गया। मौके पर एसडीएम ने बताया कि जांच में अंचल कार्यालय के आरटीपीएस एवं दाखिल खारिज में काफी सुस्ती पाई गई। वहीं डीसीएलआर ने बताया कि अंचल अमीन को नक्सा गलत काटने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम एवं डीसीएलआर द्वारा विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर इस दौरान बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ सागर प्रसाद एवं सीडीपीओ वंदना दास के अलावा प्रखंड कार्यालय नाजिर दीपक कुमार, लिपिक रवि झा, अंचल लिपिक उमेश प्रसाद, रंजन चौधरी, पर्यवेक्षिका सावित्री कुमार, डाटा ऑपरेटर सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...