सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना शुरू

सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना शुरू

 सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील योजना शुरू


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट           

                                                                       कटोरिया (बांका) दो साल से बंद पड़ी मिड डे मील योजना सोमवार को सरकारी विद्यालयों में शुरू हो गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार बच्चों को दोपहर में भोजन कराया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी सुनील भगत एवं प्राथमिक विद्यालय तेलांगवा के प्रभारी शिक्षक रूपा कुमारी ने कहा कि मिड डे मील में मीनू के हिसाब से सभी दिन खाना बनाकर बच्चों को खिलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि सोमवार को चावल, मिश्रित दाल और हरी सब्जी, मंगलवार को जीरा चावल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, बुधवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी, चोखा और मौसमी फल, गुरुवार को को चावल, मिश्रित दाल और हरी सब्जी, शुक्रवार को पुलाव के साथ काबुली चना या लाल चना का छोला व हरा सलाद और अंडा दिया और शनिवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी, चोखा और मौसमी फल, बच्चों को दिया जाएगा। इधर मिड डे मील को लेकर विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण एमडीएम प्रभारी रूपेश कुमार द्वारा किया गया। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील चालू हो गया है। सरकार के निर्देशानुसार सारी व्यवस्था की गई है। मीनू और क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments