105 भूमिहीन को मिला पर्चा

105 भूमिहीन को मिला पर्चा

 अमरपुर से दीपक कुमार।


अमरपुर (बांका): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड सभागार में भूमि सुधार से समाज सुधार अभियान बसेरा के तहत वास विहिन परिवारों के महिला मुखियाओं के बीच पर्चा का वितरण किया गया । जिसमें सीओ प्रशांत कुमार झा, प्रमुख मंजू देवी, उप प्रमुख महेश मंडल एवं मुखिया मुनीलाल मंडल ने सभी भूमिहीनों को पर्चा दिया । सीओ ने बताया कि कुल 105 भूमिहीन को पर्चा वितरित किया गया है । जिसमें वनवर्षा गांव के 67 ,तारडीह के 19 एवं भलूआर गांव के 6 भूमिहीनों को बंदोबस्ती पर्चा एवं अन्य 13 को वासीगत पर्चा दिया गया है । मौके पर सभी पर्चा धारी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में सभी भूमिहीनों को अपना मकान हो ।इसके लिए वह संकल्पित है । अब सभी पर्चा घारी को शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत भवन निर्माण के लिए सरकारी राशि भी शीघ्र मिलेगा । वहीं यूको बैंक मकद्दुमा एवं शहर के गोला चौक स्थित एक निजी विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया । जिसमें जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह, जिप सदस्य सुजाता बैध, पूजा कुमारी, डा. अभय प्रकाश चौधरी,

सविता कुंज की प्राचार्य शालिनी कुमारी, सन्नी साह विभाष कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments