अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद विवाहिता की हुई हत्या मामले में 11 लोगों को किया गया नामजद

अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद विवाहिता की हुई हत्या मामले में 11 लोगों को किया गया नामजद

रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा सहायक थाना अंतर्गत अलीपुर गांव के सुनील पासवान की 25 वर्षीय पुत्री की शव को धनकुंड थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान वाहन तलाशी लेने के क्रम में बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत के अलीपुर गांव के मानिक लाल पासवान की पोती सह सुनील पासवान की 25 वर्षीय पुत्री सरगम भारती उर्फ कृष्णा कुमारी ने करीब 1 वर्ष पूर्व अंतर्जातीय प्रेम विवाह अपने अलीपुर गांव के ही मुरलीधर यादव के पौत्र सह पप्पू यादव के पुत्र राजेश यादव से किया था। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम शनिवार को सदर अस्पताल बांका में कराने के बाद शव परिजनों को सौप दी गई है। घटना के बाद मृतका के घर पर मातमी सन्नाटा तो वहीं ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात्रि शादीशुदा युवती की हत्या ससुराल वालों ने मारपीट करने के साथ-साथ गला दबाकर की है। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के ख्याल से शव को वाहन के सहारे कोतवाली, धनकुंड, बबुरा होते हुए सन्हौला के रास्ते अन्यत्र ठिकाने लगाने जा रहा था। इस बीच धनकुंड थाना की पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान शक के आधार पर वाहन की तलाशी के क्रम में शव की बरामदगी के साथ-साथ शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से ले जा रहे वाहन के साथ जा रहे चार लोगों को हिरासत में लेकर धनकुण्ड थाना में पूछताछ की गई। शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव तथा रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, नवादा सहायक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर यादव आदि के सहयोग से मामले की सघन छानवीन की गई। छानवीन के बाद धनकुण्ड थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिव कुमार सुमन के बयान पर मृतका के पति, ससुर, सास सहित 11 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है, बता दें कि शुक्रवार की रात्रि ही धनकुण्ड पुलिस द्वारा वाहन तलाशी लेने के क्रम में बोलेरो वाहन से शव मिलने के बाद मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments