लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय बांका परिसर में 12 मार्च को

लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय बांका परिसर में 12 मार्च को

रजौन, बांका: व्यवहार न्यायालय बांका परिसर में 12 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यूको बैंक कटियामा शाखा के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि यूको बैंक कटियामा में करीब एक हजार एनपीए ऋण खाता धारकों के पास करीब साढ़े चार करोड़ ऋण बकाया है। ऐसे एनपीए ऋण खाता धारकों को 12 मार्च को आयोजित बांका व्यवहार न्यायालय परिसर के लोक अदालत में उपस्थित होकर 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकता है। यूको बैंक कटियामा रिकवरी एजेंट सोनू उर्फ श्रवण सिंह ने बताया एनपीए ऋण धारकों से लगातार संपर्क स्थापित करते हुए आयोजित लोक अदालत में पहुंचकर सुलह समझौते के आधार पर बकाया ऋण को चुकता करने का शुभ अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। बैंक प्रबंधक राहुल कुमार एवं बैंक रिकवरी एजेंट सोनू सिंह ने बताया इस दिशा में लगातार ऋण धारकों से संपर्क स्थापित कर कहा जा रहा है।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments