15 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर दुकानदार सहित अन्य मामलों के पांच आरोपित गिरफ्तार

15 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर दुकानदार सहित अन्य मामलों के पांच आरोपित गिरफ्तार

रजौन, बांका: गुप्त सूचना पर मुख्य सड़क मार्ग रायपुरा केमिकल फैक्ट्री के समीप एक दुकान की तलाशी के क्रम में 15 लीटर लैला ब्रांड का देसी शराब के साथ दुकानदार शराब तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।रजौन थाने में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज की गई है। दर्ज मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है रायपुरा केमिकल फैक्ट्री के समीप मुख्य सड़क मार्ग स्थित जोहराचक गांव के दीपक पासवान के दुकान से 300 एमएल लैला ब्रांड का 50 बोतल कुल 15 लीटर शराब के साथ दुकान मालिक से शराब तस्कर दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक पासवान ने अपने दुकान के अंदर प्लास्टिक की बोरी में छुपा कर शराब तस्करी के ख्याल से रखा था। हिरासत में लिए गए शराब तस्कर दीपक पासवान को न्यायिक हिरासत भेजने के लिए तत्काल थाना हाजत में बंद कर रखा गया है। वहीं अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह ने मारपीट मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि बालू मामले में भागलपुर लोदीपुर थाना माछीपुर गांव के राकेश कुमार, पुनसिया वस्ती के अजीत कुमार एवं निवास कुमार सहित पांच आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के लिए तत्काल थाना हाजत में बंद कर रखा है।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments