एएलटीएफ  टीम ने छापामारी कर एक बोलोरो से 18 बोतल विदेशी शराब किया जब्त

एएलटीएफ  टीम ने छापामारी कर एक बोलोरो से 18 बोतल विदेशी शराब किया जब्त

 दीपक कुमार की रिपोर्ट



अमरपुर (बांका):शहर के वार्ड संख्या सात में जिला एंटी लीकर टास्क फोर्स टीम ने अमरपुर पुलिस के सहयोग से छापामारी कर एक बोलोरो से 18 बोतल शराब जब्त किया। वहीं पुलिस ने बोलोरो को भी जब्त कर लिया है। टास्क फोर्स टीम को सूचना मिला कि बोलोरो संख्या जेएच 04ए 9863 से शराब की बड़ा खेप अमरपुर बाजार आ रहा है। इसी सूचना पर वार्ड संख्या सात में पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया।  गाड़ी के तालाशी में 18बोतल शराब जब्त किया गया। वहीं पुलिस बल को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के संदिग्ध घरों का भी तालाशी लिया। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल पाया।‌ एंटी लीकर टास्क फोर्स टीम के दारोगा राजेश कुमार ने बताया कि जब्त बोलोरो के मालिक का पहचान किया जा रहा है। अबतक के जांच में कई चौकन्ने वाली जानकारी मिला है। सही तस्कर की पहचान कर कारवाई किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments