बांका के जिलेबिया पहाड़ पर पलटी ट्रेक्टर, खगड़िया के 20 श्रद्धालु घायल

बांका के जिलेबिया पहाड़ पर पलटी ट्रेक्टर, खगड़िया के 20 श्रद्धालु घायल

 बांका:सुईया थाना क्षेत्र के एसएच 22 देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग स्थित जिलेबिया पहाड़ पर बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर पलट गई।जिस पर सवार 20 श्रद्धालु जख्मी हो गया।सूचना मिलते ही बेलहर एसएसबी ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया।जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।जिसमें से चार की स्थिति नाजुक है।जिसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया जाएगा।सभी घायल खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के संझौती गांव का रहने वाला है।घायलों में पंकज कुमार,शीतल देवी, दिनेश यादव, प्रमिला देवी आदि शामिल है।सभी घायल शिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने देवघर गया था।लौटने के क्रम में जिलेबिया पहाड़ की खतरनाक टर्निंग पर अचानक ट्रेक्टर के आगे एक ऑटो आ गया।जिस कारण दोनों के बीच टक्कर हो गई।चालक के ब्रेक लेते ही ट्रेक्टर ट्राली पलट गई।वहीं आटो चालक भागने में सफल रहा।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रही है।



Post a Comment

0 Comments