श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 201 कलश के साथ बामदेव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर 201 कलश के साथ बामदेव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन, बांका : प्रखण्ड अंतर्गत बामदेव बाजार में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में 201 महिलाएं लाल-पीले वस्त्र पहने माथे पर कलश लिए कतारबद्ध होकर कलश शोभा यात्रा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। कलश शोभायात्रा भगवान राम-सीता, हनुमान जी, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती एवं भूत-प्रेतों के रूप में वेशभूषा पहने आकर्षक झांकी के साथ निकली। यह कलश शोभायात्रा कथास्थल बामदेव से गौतार, चकपरासी, लकड़ा होते हुए ओझा टोला झिटका गांव स्थित तालाब से जल भरने के बाद धर्मचक-गौतार के रास्ते वापस लौटकर कथास्थल आई। मालूम हो बामदेव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुक्रवार 4 मार्च से गुरुवार 10 मार्च तक प्रतिदिन दो सत्रों में होने जा रहा है, जिसमें पहला सत्र प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक कथा आयोजन का समय निर्धारित किया गया है। यह सप्ताह ज्ञान यज्ञ विश्व शांति एवं सबके कल्याण के लिए नवयुवक संघ बामदेव एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बामदेव हाट व काली मंदिर परिसर में करवाया जा रहा है, जहां कालिका नाट्य कला परिषद के मंच को व्यासपीठ बनाया गया है, वहीं कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी पंडित गिरिधर पाठक एवं आचार्य डॉ. इंद्रदेव सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी शीला देवी को बनाया गया है। इस कलश शोभायात्रा के दौरान श्रीमद्भागवत कथा समारोह समिति के अध्यक्ष कुंदन शर्मा उर्फ फागु, सचिव धीरज कुमार मंडल उर्फ बमबम, सदस्य रमन राज राणा, सुमन कुमार, अमन कुमार, सोनू सिंह, राजकुमार स्वाभिमानी, संपूर्णानंद सहित बामदेव के समस्त ग्रामीण, युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे जयकारे लगाते हुए नाचते झूमते हुए साथ-साथ चल रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments