बांका: सोमवार शाम को झारखंड के बासुकीनाथ से आ रही एक यात्री बस से जांच के दौरान मुख्य मार्ग पर सांझोतरी के पास अंग्रेजी शराब जब्त किया है।थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान विभिन्न ब्रांड की 106 बोतल में 74 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। मौके पर पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे गांव निवासी सपन कुमार साह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शराब तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि होली को लेकर शराब की खेप भागलपुर भेजी जा रही थी। इसके लिए ट्रांसपोर्ट के लिए यात्री बस का सहारा लिया गया ताकि पुलिस को किसी प्रकार का शक नहीं हो। जानकारी हो कि झारखंड की तरफ से आ रही यात्री बसों में तीन मार्च को भी बड़ी मात्रा में शराब तस्कर के साथ शराब जब्त की गई थी।होली त्यौहार को लेकर शराब तस्कर की सक्रियता बढ़ गई है। वही पंजवारा में भी झारखंड से शराब लेकर बांका जा रहे तस्कर को सोमवार को पंजवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी विक्रमपुर मोड़ के पास से हुई है। इसके पास से 300 एम एल का 50 बोतल लैला ब्रांड देसी शराब बरामद हुआ है। तस्कर की पहचान बांका थाना क्षेत्र के कुनौनी गांव निवासी ढेला लैया के रूप में पुलिस ने की है। इस मामले में एएसआई आशुतोष कुमार के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित तस्कर को जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने की। जबकि धोरैया के कुरमा फत्तूचक मार्ग में पुलिस ने 75 बोतल देसी शराब के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर आने की जानकारी मिलने पर जब पुलिस फत्तूचक मार्ग पहुंची तो सड़क किनारे एक प्लास्टिक की बारी में माथे पर शराब की बोरी लेकर एक नाबालिग खड़ा था। जिसकी जांच करते हुए शराब जब्त किया गया।रजौन जोहराचक गांव में पुलिस ने छापेमारी कर झारखंड निर्मित 50 बोतल लैला ब्रांड देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर ही शराब कारोबारी दीपक पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि इसको लगातार छापेमारी अभियान जारी है।पुलिस द्वारा सभी मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को बांका जेल भेज दिया गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...