24 बोतल शराब बरामद
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव से कटोरिया पुलिस ने बुधवार को 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर ली. इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष नीरज तिवारी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि गांव में काफी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. इस दौरान गांव के पिंटू यादव पिता योगेन्द्र यादव के घर छापेमारी करने पर पुलिस ने 24 बोतल शराब बरामद की. लेकिन मौके से कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा जब्ती सूची बनाकर थान में कारोबारी के विरूद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...