24 बोतल शराब के साथ स्कूटी सहित दिव्यांग गिरफ्तार

24 बोतल शराब के साथ स्कूटी सहित दिव्यांग गिरफ्तार

 बांका: चांदन- कटोरिया पक्की सड़क पर जुगड़ी मोड़ के समीप पुलिस ने स्कूटी  सवार एक पैरों से दिव्यांग शराब कारोबारी को  24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।शराब स्कूटी के सीट के नीचे बनाये गये तहखाने मे छुपाकर ले जाई जा रही थी । जानकारी के अनुसार नियमित गस्ती के दौरान स अ नि अर्जुन कुमार अन्नू ने जुगड़ी मोड़ के समीप देवघर से आ रही एक स्कूटी को शंका के आधार पर जांच के लिए रोका । जांच के दौरान स्कूटी के सीट के नीचे के बनाये गए तहखाना से रायल स्टैग कंपनी की 375 एम एल की अंग्रेजी शराब जब्त की गयी।स्कूटी सवार शराब कारोबारी की पहचान बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ निवासी लखेद्र कुमार यादव के रूप में हुई है।गिरफ्तार शराब कारोबारी दोनों पैरों से दिव्यांग बताया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया की मद्य उत्पाद अधिनियम की धाराओं के मामला दर्ज कर शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया।



Post a Comment

0 Comments