चिलकावर के तेली टोला में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से 24 घर जलकर हुआ स्वाहा

चिलकावर के तेली टोला में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से 24 घर जलकर हुआ स्वाहा

रजौन, बांका : शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने से चिल्कावर-असौता पंचायत के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत चिलकावर गांव के तेली टोला में 24 घर जलकर स्वाहा हो गया है। आग लगने की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने अग्नि अग्निशामक को सूचना देकर बाराहाट से दो अग्निशमन वाहनों एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल कापरी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नयन सिंह नटवर, प्रेम शंकर साह, विनय सिंह, पप्पू मंडल सहित अन्य के सहयोग से आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन इस बीच देखते ही देखते भीषण आग से 24 घर जलकर नष्ट हो गया है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया आग लगने से चिलकावर गांव के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत तेली टोला के भिखारी यादव, मुनीलाल यादव, पवन यादव, गुण सागर यादव, विनोद यादव, हंसराज पोद्दार, संतोष पोद्दार, बिट्टू पोद्दार, विनोद पोद्दार, फंटूश पोद्दार, गोपाल पोद्दार, सुखवेंद्र पोद्दार, सुभाष, भिखारी पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, सिकंदर पोद्दार, मैनेजर पोद्दार, मंटू पोद्दार, सुदामा देवी, गौतम पोद्दार, शंभू मंडल, राम विलास मंडल, दिलीप यादव एवं नरेश साह का घर शामिल है। अगलगी की सूचना पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह काफी संख्या में पुरूष एवं महिला सशस्त्र बलों के सहयोग से भी आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार सिंह के आदेश पर स्थानीय डीलर पीतांबर झा को प्रत्येक अग्नि पीड़ितों के बीच 10 केजी चावल, 10 केजी गेहूं, चूड़ा, चीनी सहित अन्य खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी अग्नि पीड़ितों को आपदा राहत के तहत तत्काल प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास सहित अन्य सरकारी कर्मी कैंप करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments