बांका: 25 रुपये के उधार के लेन देन को लेकर दो शराबियों के बीच उपजे विवाद में एक शराबी ने दूसरे शराबी को कुल्हाड़ी से सिर में मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।जानकारी के अनुसार चांदन बाजार के ही रजक टोला निवासी विकाश रजक व मिस्त्री टोला निवासी संजू मिस्त्री सुखनियाँ गांव मे शराब पी रहा था ।इसी दौरान 25 रु की उधारी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और शराब के नशे मे धुत्त संजू मिस्त्री ने कुल्हाड़ी से वार कर विकास रजक को गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। जिससे उसका कान बुरी तरह जख्मी हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन पहुंचाया।जहां डॉ भोलानाथ ,जीएनएम मालती कुमारी व जीएनएम प्रीति कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दोनों ही युवक आदतन शराबी बताये जा रहे हैं |विकाश रजक शराब पिने के मामले मे एक बार जेल भी जा चूका है। हालांकि विकाश रजक के साथ मारपीट किसने की इस मामले मे परिजन आरोपी के खिलाफ कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है । वहीं चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि उन्हें इस घटना के कोई आवेदन नही मिला है।आवेदन आते ही समुचित कार्यवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...