प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर रजौन सीएचसी एवं एडिशनल पीएचसी नवादा में 255 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर रजौन सीएचसी एवं एडिशनल पीएचसी नवादा में 255 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

रजौन, बांका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन परिसर में बुधवार 9 मार्च को सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत आयोजित शिविर में 255 प्रसूताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सीएचसी परिसर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमारी अर्चना प्रसाद एवं डॉक्टर रूबी रेड्डी ने कहा कि महिलाओं को नियमित रूप से अस्पताल में जांच करवानी चाहिए ताकि माता और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें साथ ही समय पर उपचार दिया जा सके। इस क्रम में उचित परामर्श भी दिया गया। रजौन सीएचसी परिसर में 160 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवादा शिविर में 95 गर्भवती महिलाओं के लिए खून की जांच रक्तचाप, शुगर आदि की जांच करवा कर आवश्यक सुविधाओं की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि इस दौरान महिला के शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच की गई। इस दौरान रजौन सीएचसी डॉ. कुमारी अर्चना प्रसाद, डॉक्टर रूबी रेड्डी तथा नवादा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर शाहनवाज आलम ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं एएनएम के सहयोग से प्रसूता महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाइयां कीट आदि उपलब्ध कराए जा रहे थे। नवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी सहयोग कर रही थी।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments