पुत्र ने बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट कर 30 हजार निकाल लिया 

पुत्र ने बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट कर 30 हजार निकाल लिया 

 बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव में 70 बर्षीय बुजुर्ग माता पिता के साथ मारपीट कर अपने ही बेटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रखे तीस हजार की राशि निकालने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग मां बेटे के खिलाफ आवेदन लेकर थाना पहुंची। जानकारी के अनुसार कसई निवासी राधिका देवी को प्रधानमंत्री आवास के लिए 30000 की राशि मिली थी। उसी राशि की मांग की गई। जब बुजुर्ग मां एंव पिता सहदेव यादव ने राशि देने से मना कर दिया तो पुत्र रामलखन यादव,उसकी पत्नी गीता देवी और पुत्र निरंजन कुमार ने मारपीट कर जख्मी करते हुए बक्सा तोड़ कर सारा राशि निकाल लिया।जब उसे बचाने प्रभात कुमार,कैली देवी औऱ सुधांशु कुमार आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। महिला के आवेदन पर थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments