दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): शंभूगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में शिविर लगाकर प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं का चिकित्सको के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं को जरूरी स्वास्थ्य एवं एएनसी जांच के साथ कोविड-19 का टीका भी लगाया गया। टीका लगाने के बाद भी महिलाऐं बिल्कुल सुरक्षित रही और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। बता दे कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें जरूरी उपचार के साथ आवश्यक सुझाव भी दिया जाता है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए 380 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं की कोविड-19 टीकाकरण के साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप भी की गई। इसमें गर्भवती महिलाओं का ब्लड सुगर, हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया आदि की जांच की गई। इसके साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं के गर्भस्थ बच्चों की स्थिति की भी जांच हुई। जांच के बाद सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...