रजौन,बांका : पिछले 37 वर्षों से हर वर्ष लगातार प्रखण्ड के मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आयोजित होने वाला श्री सीताराम विवाह महोत्सव का 38वां वार्षिकोत्सव अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ सोमवार 7 मार्च से शुभारंभ है, जिसका समापन ब्रज होली के साथ 15 मार्च दिन मंगलवार को होगा। मथुरा-वृंदावन से आए रासलीला एवं रामलीला मंडली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार नौ दिनों तक दिन में रासलीला तथा रात्रि में रामलीला की भव्य प्रस्तुति की जा रही है, जिससे यहां रात्रि में त्रेतायुग एवं दिन में द्वापरयुग की झलक देखने को मिल रही है, साथ ही यहाँ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि गुरुवार की रात्रि में रामलीला के दौरान रावण की तपस्या एवं भगवान राम के जन्म की लीला को रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा जीवंत प्रस्तुति की गई, वहीं वृंदावन से पधारे श्री बाल कृष्ण लीला संस्थान द्वारा स्वामी श्याम सुंदर शर्मा जी के निर्देशन में शुक्रवार को दिन के रासलीला में भक्त चरित्र लीला के अंतर्गत भक्त दामा पंत प्रसंग का जीवंत मंचन किया गया तथा शुक्रवार की रात्रि में महर्षि विश्वामित्र आगमन, ताड़का, सुबाहु एवं मारीच वध प्रसंग का मंचन किया गया। बता दें कि रासलीला के दौरान अद्भुत मोर नृत्य की भव्य प्रस्तुति सहित अन्य दृश्यों को देखकर श्रद्धालु काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. महेशानंद जी महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान साधु संतों द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का दौर लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान देश के कई जाने माने विद्वतजनों के साथ-साथ मानस प्रवक्ता के रूप में भोपाल से अंजनी नन्दन शरण जी आए हुए हैं। कथा प्रवचन के दौरान मानस प्रवक्ता अंजनी नंदन शरण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से मर्यादा एवं आदर्श को स्थापित करने का कार्य किया है। एक अच्छे मनुष्य का पिता, भाई, माता, सखा, समाज के साथ क्या रिश्ता और कैसा व्यवहार होना चाहिए श्रीराम के चरित्र से अच्छा उदाहरण कहीं और देखने को नहीं मिलता है, जबकि श्री कृष्ण की लीला हमें प्रेम करना सिखाती है, प्रेम का कोई मोल नहीं चुकाया जा सकता। सच्चा प्रेम करने वाले बिन मोल बिक जाया करते हैं। मालूम हो कि इस वर्ष श्रद्धालुओं एवं बच्चों के सुख-सुविधाओं एवं मनोरंजन पर विशेष ध्यान रखा गया है, महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले में मुख्यरूप से तारामांची, झूला, रेल गाड़ी, ब्रेक डांस, खेल तमाशे के साथ-साथ हर तरह की छोटी-बड़ी दुकानें जैसे खानपान सम्बंधित होटल, महिलाओं के लिए श्रृंगार प्रशाधन की दुकानें एवं बच्चों के खिलौने इत्यादि की दुकानों के साथ-साथ महोत्सव स्थल के समीप विभिन्न तरह के देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं इस महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समारोह समिति के अध्यक्ष अजीत राव, उपाध्यक्ष भानू कुमार भारती, सचिव रितेश कुमार सिंह, उपसचिव अंजनी कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, मंच संचालक अरुण कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, अशोक राय, भोला मंडल सहित सभी सदस्य एवं बनगांव के सभी ग्रामीण तन-मन से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...