श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आयोजित 38वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आयोजित 38वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

रजौन, बांका : पिछले 37 वर्षों से हर वर्ष लगातार प्रखण्ड के मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में आयोजित होने वाला श्री सीताराम विवाह महोत्सव का 38वां वार्षिकोत्सव अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ सोमवार 7 मार्च से शुभारंभ हो गया है, जिसका समापन ब्रज होली के साथ 15 मार्च दिन मंगलवार को होगा। बता दें कि सोमवार से ही श्रीरामचरितमानस का सामूहिक पाठ भी शुरू है। बुधवार को रामचरितमानस के परायण में व्यास पीठ पर पीयूषानंद जी महाराज, प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे। मथुरा-वृंदावन से आए रासलीला एवं रामलीला मंडली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार नौ दिनों तक दिन में रासलीला तथा रात्रि में रामलीला की भव्य प्रस्तुति की जा रही है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मालूम हो महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि में कार्यक्रम की शुरुआत रासलीला के आयोजन के साथ हुई है, जिसमें देवकी-बासुदेव विवाह एवं उन्हें कंस द्वारा कारागार में डालने से सम्बंधित लीला को दिखाया गया, वहीं बुधवार को कंस द्वारा देवकी-वासुदेव के छह पुत्रों को बारी-बारी से मारने एवं भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लीला को प्रस्तुत किया गया, जबकि बुधवार से रात्रि सत्र में राम लीला का आयोजन होना है। बता दें कि रासलीला के दौरान रासलीला मंडली द्वारा मोर नृत्य की भव्य प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु काफी मंत्रमुग्ध देखे गए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. महेशानंद जी महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान साधु संतों द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का दौर भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान देश के कई जाने माने विद्वतजनों के साथ-साथ मानस प्रवक्ता के रूप में झांसी से अंजनी नन्दन शरण जी आए हुए हैं। बता दें कि इस वर्ष श्रद्धालुओं एवं बच्चों के सुख-सुविधाओं एवं मनोरंजन पर विशेष ध्यान रखा गया है, महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले में मुख्य आकर्षण के रूप में तारामांची, झूला, रेल गाड़ी, ब्रेक डांस, खेल तमाशे के साथ-साथ हर तरह की छोटी-बड़ी दुकानें जैसे खानपान सम्बंधित होटल, महिलाओं के लिए श्रृंगार प्रशाधन की दुकानें एवं बच्चों के खिलौने इत्यादि की दुकानें सजधज कर तैयार हो गई है। वहीं महोत्सव स्थल पर स्थापित कई देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समारोह समिति के अध्यक्ष अजीत राव, उपाध्यक्ष भानू कुमार भारती, सचिव रितेश कुमार सिंह, उपसचिव अंजनी कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, अशोक राय, भोला मंडल, मंच संचालक अरुण कुमार सिंह सहित सभी सदस्य एवं बनगांव के सभी ग्रामीण तन-मन से लगे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments