बांका : जिले के रजौन प्रखण्ड अंतर्गत बामदेव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 4 मार्च दिन शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होकर 10 मार्च तक होने जा रही है, वहीं भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित श्रीमन्नारायण धाम बनगांव में 38वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आगाज 7 मार्च दिन सोमवार से होने जा रहा है तथा जिले के बांका प्रखण्ड सह थाना अंतर्गत हरिपुर गांव में श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण यज्ञ कथा का आयोजन 8 मार्च दिन मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होने जा रहा है। बामदेव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नवयुवक संघ एवं समस्त बामदेव वासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। बता दें कि बामदेव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बामदेव हाट व काली मंदिर परिसर स्थित कालिका नाट्य कला परिषद के मंच को व्यासपीठ बनाया गया है, वहीं कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी पंडित गिरिधर पाठक एवं आचार्य डॉ. इंद्रदेव सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी शीला देवी को बनाया गया है। बनगांव में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के आयोजन कर्ता डॉ. महेशानंद जी महाराज ने बताया कि 38 वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन 7 मार्च दिन सोमवार से लेकर 15 मार्च दिन मंगलवार तक होनी है, इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। वहीं महारुद्र यज्ञ सह शिव महापुराण कथा को लेकर हरिपुर ग्राम निवासी अनिरुद्ध प्रसाद सिंह के पुत्र सह यज्ञ के आचार्य स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि समस्त हरिपुर ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है, महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण को लेकर 8 मार्च दिन मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा यज्ञ एवं कथा का आयोजन 9 मार्च से लेकर 15 मार्च तक दो सत्रों में चलेगी, प्रतिदिन यज्ञ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक तथा कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक एवं रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि महारुद्र यज्ञ के पंडित विष्णुकांत झा तथा शिव महापुराण के कथाव्यास हरि ॐ जी महाराज हैं। महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण को लेकर हरिपुर में तरह-तरह के देवी-देवताओं की 51 आकर्षक मूर्तियों को मूर्तिकारों द्वारा अंतिम रूप देने के साथ-साथ सभी तरह की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस प्रकार सकहारा पंचायत के सकहारा गांव में भी 7 से 13 मार्च तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न होने जा रहा है। पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बताया भागवत कथा सकहारा गांव में रुदेश्वरी प्रसाद सिंह अपने खलिहान परिसर में करवा रहा है। कथावाचक कठरंग गांव के आशीशानंद जी महाराज, यज्ञ आचार्य प्रमोद कुमार सिंह धर्मपत्नी निभा देवी को बनाया गया है। सभी स्थानों पर भागवत कथा एवं महारुद्र यज्ञ की तैयारी पूरी करने में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...