दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव के गरभू बाबा स्थान में शुक्रवार से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके पहले आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा भव्य रूप से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में चौतरा के अलावे मेहरपुर,सोतीचक,नरसंडी सहित अन्य गांव के कूल 501 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया। सभी श्रद्धालू डीजे की धून पर नाचते - गाते शंभुगंज बाजार पहुंचे वहीं सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर के चंद्रकूप से विधि - विधान के साथ जल भरने का काम किया। इसके बाद सभी महिला एवं कन्याओं ने सिर पर कलश रख ब्लाक थाना के रास्ते झखरा नहरमोड़ होते हुए कथास्थल पहुंचे ।शोभायात्रा के आगे राधे-राधे की बजते धून पर युवा थिरक रहे थे । धर्म की जय हो ,अधर्म का नाश हो के गगनभेदी जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया। शोभायात्रा में राधा - कृष्ण , सीता-राम की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। कथा स्थल गर्भू बाबा स्थान पर पुरोहित रंजीत झा ने वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित करने का काम किया ।वहीं वृदावन से पहुंचे कथावाचक दुर्गेशानंद महाराज ने कथा के प्रथम दिन श्रीमदभागवत कथा के महात्म को विस्तार से बताया ।आयोजन की सफलता में आचार्य दिलीप यादव ,शंकर यादव ,टिफीन यादव , मुकेश यादव सहित अन्य ग्रामीण युवा सक्रिय हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...