रजौन, बांका: मंगलवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार परिसर में सकहारा पंचायत के खजूरकोरामा गांव की 52 भूमिहीन महिलाओं के बीच बंदोबस्ती परवाना पर्चा का वितरण किया गया। बंदोबस्ती परवाना का वितरण प्रमुख रूबी कुमारी,उप प्रमुख गुड्डू राजा, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीडीओ राजकुमार पंडित ने बारी-बारी से प्रदान किया है।बीडीओ राजकुमार पंडित ने कहा जिन महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बंदोबस्ती परवाना लगान निर्धारण के साथ दिया गया है। इनमें से जो महिला लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना से अबतक लाभान्वित नहीं हुए हैं, वैसे महिलाएं आवेदन दे दे। उन महिलाओं को निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बांका डीएम सुहर्ष भगत द्वारा जिले के 11 अंचलों में से चार-चार महिलाओं को भी बंदोबस्ती पर्चा प्रदान किया गया है। डीएम सुहर्ष भगत द्वारा सकहारा पंचायत की रेखा देवी, नीलम देवी, शीशो देवी एवं रेनू देवी को जिला मुख्यालय में बंदोबस्ती परवाना पर्चा दिया गया है। शेष 48 सकहारा पंचायत के खजूरकोरामा गांव की महिलाओं को सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीडीओ राजकुमार पंडित, प्रमुख रूबी कुमारी एवं उप प्रमुख गुड्डू राजा द्वारा दिया गया है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि रजौन अंचल में खजूरकोरामा गांव की 52 महिलाओं के बीच बंदोबस्ती परवाना पर्चा एवं अंचल अंतर्गत सभी पंचायत के 68 रैयती जमीन पर बसे 68 लाभार्थियों को बासगीत पर्चा भी दिया गया है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में 190 लाभुक लाभार्थियों के बीच बंदोबस्ती पर्चा देते हुए एक ही स्थान पर गांव टोले बसाने के कार्य में तैयारी जा रही है। बंदोबस्ती परवाना पर्चा में एसडीओ डॉ. प्रीति, डीसीएलआर पारुल प्रिया, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन का संयुक्त हस्ताक्षर एवं रबड़ स्टाम्प लगा हुआ था। यहां तक राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा द्वारा बंदोबस्ती परवाना पर्चा एवं जमीन लगान रसीद का ओरिजिनल प्रति भी दोनों को एक साथ लेमिनेशन कराया हुआ प्रमाण पत्र दिया गया है। बंदोबस्ती परवाना पर्चा वितरण शिविर में बीडीओ, सीओ, प्रमुख, उपप्रमुख, प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार मंडल के अलावे अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास, अंचल अमीन सुरेंद्र कुमार राउत, मोहम्मद महमूद आलम, विकास कुमार गुप्ता, अंचल नाजिर ऋषिकेश सिन्हा, राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा, अरविंद कुमार, जयशंकर प्रसाद, आरटीपीएस सहायक विकास कुमार, नीतीश कुमार, सकहारा पंचायत वार्ड नंबर 2 खजूरकोरामा वार्ड सदस्य बिहारी दास, रंजीत कुमार चौधरी, सुभाष पासवान, जर्मनी पासवान, पिंटू दास सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी आदि उपस्थित थे। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि सुयोग्य श्रेणी के वासविहीन परिवारों को अभियान बसेरा अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय बांका, भूमि सुधार प्रशाखा गृह स्थल योजना अंतर्गत जमीन बंदोबस्त का परवाना पर्चा जमीन लगान रसीद के साथ महिला लाभुकों को दिया गया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...