.डी.सी.सी क्रिकेट क्लब नौवागड़ी( मुंगेर) ने ड्रीम एलेवेन क्रिकेट क्लब बोधनगर(टिटिही)को 54 रन से हराया 

.डी.सी.सी क्रिकेट क्लब नौवागड़ी( मुंगेर) ने ड्रीम एलेवेन क्रिकेट क्लब बोधनगर(टिटिही)को 54 रन से हराया 

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज(बांका):प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय गुलनीकुशाहा के खेल मैदान पर BSF जवान शहीद चंदन के याद में राजपुताना क्रिकेट क्लब गुलनी कुशाहा  के द्वारा रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट के पहले दिन पहला मैच  एडीसीसी क्रिकेट क्लब नौवागड़ी (मुंगेर) और ड्रीम एलेवेन क्रिकेट क्लब बोधनगर ( टिटिही) के बीच खेला गया।मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन, जिला परिषद प्रीतम साह, बीडीओ प्रभात रंजन थे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच 16 -16 ओवर का खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख सुमन कुमार सुमन,जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह, बीडीओ प्रभात रंजन, मुखिया मिनु सिंह, पंसस प्रेमलता देवी,कसवां पंचायत के पंसस निलेश झा, शहीद जवान चंदन के पिता नारद प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। एडीसीसी क्रिकेट क्लब नौवागड़ी द्वारा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एडीसीसी  क्रिकेट क्लब नौवागड़ी द्वारा 16 ओवर में 07 विकेट खोकर 200 रन बनाया।वही लक्ष्य का पिछा करते हुए ड्रीम एलेवेन क्रिकेट क्लब बोधनगर (टिटिही) ने 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच का खिताब नौवागड़ी के खिलाड़ी सुरज कुमार को दिया गया।सूरज कुमार ने 34 बॉल पर दो चौके और 12 छक्के के साथ शानदार 89 रन बनाए। वहीं अपने संबोधन में प्रमुख ने कहा कि खेल से भाईचारा कायम होता है।युवाओं को खेल में आगे रहना चाहिए।बीडीओ ने कहा कि खेल से आपसी सदभाव बढ़ता है। बीडीओ ने टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता को धन्यवाद दिया।टूर्नामेंट के अम्पायर की भूमिका सुरज सिंह,चिंटु सिंह ने निभाया। वहीं स्कोरर गोविंद,निखिल,कॉमेंटेटर निलेश झा थे।इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री सोनू शर्मा,विशाल कुमार, अंकित,सुभम, बिटु, निखिल,रजनिश, गोलु , भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व क्रिकेटर राजशेखर सिंह उर्फ छोटु धर्मवीर कुमार सिंह सहित सैकड़ों से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित थे.


Post a Comment

0 Comments