इंटरमीडिएट कला संकाय में रजौन की प्राची प्रिया 89% अंक लाकर बनी जिला टॉपर

इंटरमीडिएट कला संकाय में रजौन की प्राची प्रिया 89% अंक लाकर बनी जिला टॉपर

बांका : जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया रजौन की छात्रा प्राची प्रिया ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में 89% के साथ 445 कुल अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। जिला टॉपर छात्रा प्राची प्रिया मूलतः रजौन प्रखण्ड के ओड़हारा पंचायत अंतर्गत कटिया-जगदीशपुर के अरुण कुमार केसरी एवं सविता कुमारी की पुत्री है। छात्रा के अच्छे परिणाम आने के बाद माता-पिता सहित समस्त परिजनों में खुशी की लहर है। जिला टॉपर होने की सूचना पर सगे-संबंधियों सहित आसपास के लोग घर पर पहुंचने के साथ-साथ फोन पर छात्रा को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments