रजौन, बांका: डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए 7 मार्च सोमवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर में पहला शिविर लगाकर दिव्यांग जनों का 470 आवेदन प्राप्त किए गए थे, वहीं शनिवार को दोबारा शिविर का आयोजन रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की गई थी। इस आयोजित शिविर में 90 दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग शिविर में 90 आवेदन दिव्यांग जनों का प्राप्त हुआ। जिसमें से 52 दिव्यांग जनों को मेडिकल बोर्ड में उपस्थित सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. ललन कुमार एवं डॉ. निशांत कुमार भारती ने ऑन-द-स्पॉट पर 52 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया। जबकि अन्य कारणों से 38 दिव्यांगजनों को बांका के लिए रेफर किया गया है। मालूम हो इसके पूर्व 7 मार्च सोमवार को डीएम सुहर्ष भगत के आदेश पर बीडीओ राजकुमार पंडित ने 470 प्रमाणितकृत दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त किए गए थे। इस कार्य की सफलता के लिए बीडीओ राजकुमार पंडित ने 18 पंचायत के दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंड में पदस्थापित 9 डाटा इंट्री आपरेटर, 7 कार्यपालक सहायक सहित सभी पंचायत के विकास मित्र के अलावे सहयोग के लिए पंचायत सचिवों की तैनाती की गई थी। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया 1 अप्रैल 2021 से ऑफलाइन निर्गत दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र मान्य नहीं है। दिनांक 1 अप्रैल 2021 के उपरांत केवल ऑफलाइन निर्गत सत्यापित दिव्यंग्नता प्रमाण पत्र ही मान्य है। ऑफलाइन निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन नहीं होने की स्थिति में यूडीआईडी कार्ड नहीं बनने की स्थिति में ऑफलाइन प्रमाणीकरण दिव्यांगजन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाता। उपरोक्त स्थिति को गंभीरता के मद्देनजर देखते हुए शत प्रतिशत दिव्यांग जनों को यूडीआईडी बनाने के लिए दिव्यांग जनों का विहित प्रपत्र के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान दिव्यांग पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का छाया प्रति के अलावे पासपोर्ट साइज का फोटो के साथ आवेदन लिया गया। शिविर में ऑन-द-स्पॉट उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निशिकांत भारती अपने स्वास्थ्य प्रशिक्षक आदित्यनाथ झा, डाटा इंट्री ऑपरेटर सुमित कुमार सत्यार्थी, कैलाश राम सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सहयोग में लगे हुए थे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...