90 दिवसीय दृष्टिबाधित बच्चों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ दी गई भावभीनी विदाई

90 दिवसीय दृष्टिबाधित बच्चों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ दी गई भावभीनी विदाई

रजौन, बांका: रजौन बीआरसी के नए प्रशिक्षण भवन परिसर में 6 से 18 वर्ष के दृष्टिबाधित बच्चों का जिला स्तरीय 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 22 दिसंबर 2021 से चल रहा था। जिला स्तरीय दृष्टिबाधित प्रशिक्षण में जिले के करीब 50 दृष्टिबाधित बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। मंगलवार 15 मार्च को विदाई समारोह आयोजित कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी दृष्टिबाधित बच्चों को जूता-मौजा, पैंट-शर्ट, बैग, स्लेट सहित अन्य सामग्रियों के साथ सभी बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी विनय प्रसाद, अस्थाई बीआरपी संजय कुमार झा, बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, वीरेंद्र यादव, अरुण कुमार ने सभी दृष्टिबाधित बच्चों को पैंट-शर्ट, जूता-मोजा, बैग, स्लेट अन्य सामग्रियां प्रदान कर भावभीनी विदाई दी है। प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी विनय प्रसाद ने बताया 22 दिसंबर 2001 से चल रहे 90 दिवसीय दृष्टिबाधित बच्चों को सरलता, सुगमता, रोचक पूर्ण, ब्रेल लेखन आदि के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण दिया गया है। 90 दिवसीय प्रशिक्षण का  प्रशिक्षक अनीता कर्ण, मृदुल कुमार यादव थे। दृष्टिबाधित बच्चे अरुण कुमार, दिलखुश कुमार, मुन्ना, अनिल सहित सभी दृष्टिबाधित बच्चों ने विदाई के क्रम में स्वागत गान, लोकगीत आदि की प्रस्तुति कर विदाई कार्यक्रम को गमगीन कर दिया।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments