नवादा थाना पुलिस ने ऑटो से करीब 95 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

नवादा थाना पुलिस ने ऑटो से करीब 95 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

रजौन, बांका: नवादा सहायक थाना पुलिस ने कोतवाली-भागलपुर सड़क मार्ग स्थित मीरनगर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक ऑटो से करीब 95 लीटर बीयर सहित विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान को सशस्त्र बलों के सहयोग से जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक बस स्टैंड से उत्तर पश्चिम दिशा गोराडीह भागलपुर जाने वाली सड़क मार्ग पर मीरनगर गांव के समीप गुप्त सूचना पर ऑटो की तलाशी के क्रम में 94.750 लीटर 134 बोतल बियर सहित विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। जब्त शराब एवं ऑटो को नवादा सहायक थाना परिसर की अभिरक्षा में रख लिया गया है। नवादा सहायक थाने में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान के बयान पर मामला ऑटो चालक एवं अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया मौके का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर ऑटो को मीरनगर गांव के समीप खड़ी कर नौ दो ग्यारह हो गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments