पहली पंसस की बैठक में कई मुख्य मुद्दे पर चर्चा

पहली पंसस की बैठक में कई मुख्य मुद्दे पर चर्चा

 बांका: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चांदन प्रखंड के आई टी भवन में सोमवार देर शाम तक पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में सभी 17 पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों का परिचय एक दूसरे से कराया गया। और उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी गई ।उसके बाद बैठक की शुरुआत में ही चांदन मुखिया अनिल कुमार द्वारा मुख्य रूप से नए चयनित शिक्षकों का विद्यालय में योगदान में पारदर्शिता बरतने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण होने वाले सामग्री की जानकारी चाही। जबकि दक्षिणी बारने के मुखिया तुलसी रजक ने प्रखंड में बड़े पैमाने पर फर्जी जमाबंदी और जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ और दर्जनों जमाबंदी के गायब होने का मामला उठाया। जिस कारण लोगो को सर्वे में रसीद जमा करने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हर हाल में जमाबंदी का पुनर्गठन किया जा रहा है। और जल्द से जल्द इस प्रकार की समस्या से सभी को निजात दिला दिया जाएगा। जबकि फर्जी और जाली कागजात के आधार पर बनी सभी जमाबंदी को रद्द करने के लिए भी अनुशंसा अपर समाहर्ता को भेजी जा रही है। जबकि प्रखंड में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे भवन को जल्दी पूरा कराने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, अस्पताल, बाल विकास परियोजना, नल जल योजना की गड़बड़ी पर भी काफी देर तक चर्चा हुई। और सभी पदाधिकारियों को इस में सुधार करने का निर्देश दिया गया। प्रमुख रवीश कुमार ने कहा कि नल जल योजना में सुधार के लिए पहले से ही आदेश दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी कई योजना अधूरी पड़ी हुई है, इसलिए उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। जन वितरण प्रणाली की शिकायतें भी दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ अनाज पाने से वंचित गरीब परिवार को भी इस योजना का लाभ देने की बात कही गई। इस बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल, डीपीआरओ हरिमोहन, बीएओ रामयश मंडल,पशु चिकित्सक दीपशिखा,वनपाल अशोक कुमार, के साथ सभी विभाग के अधिकारी के साथ मुखिया गुलटन रजक,मालती देवी,ममता देवी,तारा देवी,छोटेलाल भगत,अनिल ठाकुर, सहित सभी मुखिया और पंसस उपस्थित थे। पहली बैठक होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखा गया। 



Post a Comment

0 Comments