अपोलो कोलकाता में चल रहा है सीओ का इलाज

अपोलो कोलकाता में चल रहा है सीओ का इलाज

 बांका: चांदन अंचल के सीओ का सोमवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त होने बाद चांदन अस्पताल से देवघर रेफर करने के बाद देवघर ले जाया गया था। जहां के चिकित्सक ने भी उसकी हालत को काफी गंभीर मानते हुए उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल कोलकाता में उनका इलाज किया जा रहा है।उसके परिवार के कई सदस्य उनके साथ है। पारिवारिक सूत्रों  के अनुसार अब उन्हें होश आ गया है। पूरे शरीर की जांच के बाद रिपोर्ट के अनुसार इलाज किया जाएगा।ज्ञात हो कि सीओ प्रशांत शांडिल्य का सोमवार देर शाम सरकारी काम से कुसुमजोरी से वापस आने के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने में उसकी गाड़ी एक पेड़ से टकराने से बाल बाल बच गयी।पर वाहन का गेट खुल जाने से सीओ गेट से बाहर गिर गए। और बेहोश हो गए।


Post a Comment

0 Comments