एएलटीएफ के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा की मदद से कई गांवों में शराब के ठिकानों की हुई खोज

एएलटीएफ के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा की मदद से कई गांवों में शराब के ठिकानों की हुई खोज

रजौन, बांका : शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले लोगों का खैर नहीं है। इसके लिए सरकार के फरमान को देखते हुए पुलिस प्रशासन हर तरह के हथकंडे को अपनाना प्रारंभ कर दिया है। यहां तक लगातार कई दिनों से जिले के कई थानों में शराब भट्टी,शराब बनाने एवं बेचने वालों की खोज ड्रोन कैमरा के माध्यम से करना प्रारंभ कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार महाशिवरात्रि के दिन भी ड्रोन कैमरा की मदद से नवादा सहायक थाना के नवादा मुसहरी टोला एवं रजौन थाने के बामदेव बिंद टोला, गौतार, फुतकीपुर सहित कई अन्य गांव में खोज की गई। वैसे कहीं से भी शराब भट्टी से लेकर शराब बनाने की कोई उपकरणों के बारे में सुराग नहीं मिल सकी। ड्रोन कैमरा की मदद से खोज किए जाने को लेकर शराब तस्करों, माफियाओं, शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वाले सहित आम जनों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में एएलटीएफ बांका पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एंटी लिकर रजौन प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित काफी संख्या में सशक्त तैनात दिख रहे थे। खासतौर पर ग्रामीण इलाके के नवादा मुसहरी टोला, बामदेव, फुतकीपुर, गौतार में विशेष ड्रोन कैमरा चलने तक आसपास गांव टोले में भय दहशत हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा। वहीं विशेष समकालीन गिरफ्तारी अभियान चलाकर नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने सहायक अवर निरीक्षक भरत महतो एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से सकहारा पंचायत अंतर्गत महिशाचन्दा गांव के संजय मंडल, प्यारेलाल मंडल एवं शेष नाथ मंडल को गिरफ्तार कर  कोरोना सैंपलिंग जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भी आधे दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल जाने वाले में से नवादा गोपालपुर का वारंटी विनोद यादव एवं प्रदीप यादव, सिंहनान गांव के संजीव पासवान, प्रदीप पासवान, सिंकू तांती एवं बालू मामले में नवटोलिया के पंचानंद यादव  का नाम शामिल है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments