बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) का बैठक

बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) का बैठक

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट




शंभूगंज (बांका): मध्य विद्यालय शभुंगज परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मुल) प्रखंड इकाई शभुंगज के नियोजित शिक्षकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष  सुधांशु कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया।बैठक का संचालन संघ के सचिव बालेश्वर कुमार ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि शिक्षा विभाग के जिला के वरीय पदाधिकारियों के घोर लापरवाही व उदासीन रवैयों के कारण शिक्षकों के समक्ष भूख-मरी का स्थिति पैदा हो गया. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को विगत चार महीने से वेतन लंबित रहने, हड़ताल अवधि का समायोजनोपरांत वेतन वकाया,नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर राशि वकाया, 14 प्रतिशत डी ए एरिय वकाया,डी पी ई एरिय वकाया, सेवा पुस्तिका का अनुमोदन नहीं करने, सरकार के घोषणा के बाबजूद भी 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ वेतन निर्धारण में घोर लापरवाही करने सहित 11 मांगों पर चर्चा किया गया. वहीं सचिव ने कहा कि उक्त मुद्दे पर सभी नियोजित शिक्षकों की आम सहमति जताई और जिला कार्यालय के समक्ष शीघ्र ही आर- पार की लड़ाई हेतु एक बड़े आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि संघ के जिला सचिव प्रमोद दुबे भी अपने संबोधन में संघ के मजबूती और अपने मांगों के संबंध में चर्चा किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष रजार्उर रहमान, संयोजक गौतम कुमार सिंह, गोपीकांत मिश्रा, दीपमाला आनंद, निवोदिता सिंह, धर्मवीर कुमार राम, राजीव कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक थे.


Post a Comment

0 Comments