अलीवर्दी फिर से चुने गए शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष

अलीवर्दी फिर से चुने गए शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष

रजौन, बांका : शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के कार्यकारिणी समिति के पांच वर्ष पूरा होने पर सोमवार को चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अलीवर्दी हलालखोर को अध्यक्ष चुना गया जबकि सचिव के रूप में शिवपूजन सिंह व मिनुता कुमारी ने अपने पद को बरकरार रखा है। सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलीवर्दी ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा, स्वरोजगार, वोकेशनल ट्रेनिंग, पर्यावरण संरक्षण आदि पर संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तारित की जायेगी। संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने बताया कि नीति आयोग, आयकर, सीएसआर सहित करीब एक दर्जन निबंधन का लाभ आमलोगो को मिलेगा। लगातार संगठन व कार्य क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। इस मौके पर कंचन कुमारी, खुशबू कुमारी, निभा, पल्लवी कुमारी, सुनीता कुमारी, प्राची कुमारी, श्याम सुंदर चौधरी, समीर कुमार, शैलेश कुमार, हेमशंकर कुमार, जयकिशोर कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments