अमरपुर से दीपक कुमार।
अमरपुर (बांका): अमरपुर - काजरेली मुख्य मार्ग सुल्तानपुर मोड़ के समीप ऑटो और कार की आमने सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार महिला की हुई मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान सिहूरी गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद चौधरी की पत्नी उषा देवी की रूप में हुई है । मृतक महिला के पुत्र मानस चौधरी ने बताया कि मां के साथ भागलपुर जा रहे थे इसी दौरान सुल्तानपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे कार ने सीधे ऑटो में टक्कर मार दिया । जिससे ऑटो पलट गई, ऑटो पर सवार मां जमीन पर गिर गई , और ऑटो उनके ऊपर ही गिर गया जिससे उनका सर फट जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना पा कर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। महिला के मौत की खबर से पूरे गांव में होली की खुशी गम में बदल गयी। और पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...